सुलतानपुर । मानव अधिकार कंजर्वेशन की एक आवश्यक बैठक गाँधी नगर में जिला प्रभारी सरदार महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता व जिला महासचिव सारथी कसौधन के संचालन में सम्पन्न हुई । बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने प्रशासन से मांग किया कि शहर में सडकों का चौड़ीकरन हो रहा है ऐसे में विकास भवन के पास स्थित गोपाल बाबा के पुराने पुल की मजबूती की जांच अवश्य हो जिससे भविष्य में किसी प्रकार की आशंका न रहे। इस अवसर पर सुरेश सोनी, अमित जायसवाल, डा संतोष पाठक, अशोक कुमार वर्मा, पवन कुमार कसौधन, संगमलाल मोदनवाल, संजय कसौधन, अंकित कसौधन, प्रदीप बरनवाल, बृजेश खत्री आदि मौजूद रहे ।
गोपाल बाबा के पुल की मजबूती की जांच कराये प्रशासन:-डी पी गुप्ता