गोमती मित्र मंडल ने दर्ज कराई सशक्त उपस्थिति

सुलतानपुर।नागरिकता संशोधन अधिनियम--- २०१९ के समर्थन में निकाली जाने वाली रैली में  गोमती मित्र मंडल ने दर्ज कराई रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति,मुख्य मंडल,महिला मंडल,युवा मंडल,बाल मंडल के साथ लगभग ३०० पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद,उपस्थित सभी संगठनों ने गोमती मित्र मंडल की उपस्थिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और नागरिकता संशोधन अधिनियम २०१९ को गोमती मित्रों के समर्थन को सराहा,,मुख्य रूप से मदन सिंह,रतन कसौंधन,रमेश माहेश्वरी,, संत कुमार,पूजा कसौंधन,दाऊजी,दीपक,प्रखर आदि रहे।।