एम.सी.सी मजरूह सुल्तानपुरी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

सुलतानपुर।विकास खण्ड कुड़वार अंतर्गत गजेहड़ी में विगत 15 दिनों से चल रही एम.सी.सी मजरूह सुल्तानपुरी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कमालपुर व गजेहड़ी के बीच मे खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कमालपुर ने निर्धारित 15 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंदी टीम गजेहड़ी के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए गजेहड़ी के खिलाड़ियों ने पूरे 15 ओवरो में 9 विकेट गवाकर फाइनल मुकाबला जीत खेल प्रतियोगिता का खिताब अपनी टीम के लिए हासिल किया। 
 विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व ट्रेकशूट देकर क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि  शिवकुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके किया व अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करके प्रतियोगिता का समापन किया।
   क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर हसीब प्रधान, मुकीम खान, मुन्ना, कासीम भाई, मोकिद, मोफ़ीद फौजी, इरफान, शहबान, सलमु, शिवकुमार मौर्य, हिम्मत सिंह, पाल बाबू, उमेश तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रधान आशाराम, कप्तान सिंह, सोनू तिवारी, मो. सिराज, श्यामप्रीत सहित सैकडो की संख्या में क्रकेट प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे।क्रिकेट मैच में निर्णायक की भूमिका आरजू खान, व सलमान खान ने बहुत ही सरीखे ढंग से निभाई।