सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर अवैध मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई ।
थाना कुड़वार के महराजगंज बाजार स्थित ख़ान मेडिकल पर ड्रग इंसपेक्टर की टीम द्वारा छापा मारा गया जहां उक्त मेडिकल स्टोर का बिना वैध लाइसेन्स के संचालित होना पाया गया। टीम द्वारा 3 सैंपल लिए गए एवं 440000 की एलोपथिक एवं नारकोटिक्स जब्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। छापामार टीम में अयोध्या मंडल से एस के चौरसिया, अनिता कुरिल, पी सी रस्तोगी मौजूद थे
ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा