दिशा की बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
      जिसमें किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, मुद्रा लोन, सिल्ट सफाई, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास परियोजना, कौशल विकास योजना, आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की गयी।
      किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में उप निदेशक कृषि ने बताया कि अब तक दो लाख 80 हजार किसानों को योजना से आच्छादित किया जा चुका है। शेष 98 हजार किसानों के अभिलेखों को दुरूस्त कराते हुए उन्हें भी आच्छादित किया जा रहा है। अवशेष कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश सांसद ने उप निदेशक कृषि को दिये। सौभाग्य योजना के तहत स्थापित किये गये नये ट्रान्सफार्मर व बदले गये जर्जर तारों के विषय में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने विस्तार से जानकारी दी। विद्युत विभाग द्वारा जारी होने वाले गलत बिलों पर सांसद ने अधिशाषी अभियन्ता को सही बिल जारी करने के साथ ही गलत जारी किये गये बिलों को ठीक किये जाने के निर्देश दिये। मुद्रा लोन की स्थिति खराब पाये जाने पर सांसद ने एलडीएम को सम्बन्धित बैंकों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जनपद में स्थापित 571 नलकूपों में 103 खराब पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सांसद ने अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को बजट की व्यवस्था करते हुए शत-प्रतिशत नलकूपों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को एजेन्सी का चयन कर बेहतर सफाई किये जाने के निर्देश दिये गये। आवश्यक औपचारिकताएं न पूर्ण करने वाले ईट भट्ठों के स्वामियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये के निर्देश अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को दिये। ऊंचगांव में जल भराव के निस्तारण तथा अस्पताल के अन्दर पुलिस चैकी की स्थापना, सड़कों के गडढ़ा मुक्ति के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
       बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।