डीएम के निर्देश पर तालाब से हटाया गया अवैध कब्जा


राजस्व एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई l


 संपूर्ण समाधान में प्राप्त  शिकायती प्रार्थना पत्र पर हुई कार्रवाई                                                          सुलतानपुर । कुड़वार थाना क्षेत्र के नौगवां रायतासी ग्राम में जिलाधिकारी  सी इंदुमती के निर्देश पर नायब तहसीलदार नगर पीयूष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व एवं पुलिस की  संयुक्त टीम द्वारा तालाब पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। इस अतिक्रमण को हटवाने के दौरान, जिन व्यक्तियों द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया था, उन्हें एवं अन्य ग्रामीणों को नायब तहसीलदार द्वारा यह निर्देश भी प्रदान किए गए कि भविष्य में कोई भी अतिक्रमण तालाब की भूमि पर नहीं किया जाएगा। आदेश का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके उपरांत अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नायब तहसीलदार द्वारा थाना कुड़वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।