बेटियां समाज का अभिन्न अंग हैं

सुलतानपुर। 'बेटियां समाज का अभिन्न अंग हैं । आज पृथ्वी से लेकर आकाश तक इनकी प्रतिभा झलक रही है । बेटियों की शिक्षा आवश्यक है । ' 
यह बातें फतेहपुर गांव प्रधान राम बहादुर वर्मा ने कहीं । वे यक्ष राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा  संचालित विशेष शिविर की जागरूकता रैली को संबोधित कर रहे थे ।
एन .एस. एस. के स्वयंसेवकों ने घने कोहरे के बीच पूर्व माध्यमिक विद्यालय पखरौली से फतेहपुर गांव तक 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रैली निकाली । फतेहपुर गांव जाकर बुजुर्गों और दलित परिवारों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ . विवेक सिंह , डॉ .नीतू सिंह व डॉ .प्रभात श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया ।
 डॉ.प्रभात ने बताया कि इस अभियान के दौरान महसूस हुआ कि आज भी गांव का एक वर्ग महिला शिक्षा को लेकर पुरानी मानसिकता का शिकार है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने  स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसे अनेक घरों में जाकर यह समझाया कि बेटियां किसी के ऊपर बोझ नहीं बल्कि समाज की धुरी हैं ।