अवैध कब्जा रोकवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है पीड़िता।

ऊसुलतानपुर।।पिता की मौत के बाद पुत्री ने नगर पालिका में मकान के वरासत के लिए आवेदन किया हुआ है,वरासत की कार्यवाही चल रही है।
थाना कोतवाली नगर के राहुल टाकीज चौराहे के पास मकान नम्बर 1469 में गंगादीन हरिजन परिवार सहित रहता था।2003 में उसकी मौत हो जाने के बाद उक्त मकान उसकी पत्नी चन्द्रकला के नाम दर्ज हुआ।अब बीती 19 जनवरी को चन्द्रकला की भी मौत हो गयी।उसकी पुत्री प्रतिमा पुत्री चन्द्रकला नगर के करौंदिया मोहल्ले में अपनी ससुराल में रहती है।माँ की मौत के बाद मकान जरिये वरासत प्रतिमा ने अपने नाम दर्ज करवाने का आवेदन नगर पालिका में दिया हुआ है।इसी बीच पड़ोसी अच्छेलाल ने उक्त मकान पर कब्जा कर लिया।अवैध कब्जा करके पीछे बची खाली जमीन पर निर्माण कार्य करवाना भी शुरू कर दिया।जानकारी होने पर प्रतिमा ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण रोकना चाहा।जिसको उक्त अच्छेलाल द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देकर मार पीट कर भगा दिया गया।अब पीड़ित प्रतिमा पत्नी रणविजय सेन अपना मकान वापस पाने के लिए अधिकारियों से फरियाद कर रही है।अब देखना यह है कि जिला प्रशासन अवैध निर्माण रूकवाकर पीड़िता को उसका मकान कब तक वापस दिलाता है।