अवधूत देशना पर्व पर सम्मानित किये गये बुद्धिजीवी

ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' को मिला शिक्षा गौरव सम्मान


सुलतानपुर कादीपुर । बाबा सत्यनाथ मठ पर चल रहे तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया । 
 समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मेनका गांधी व विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे । 
यहां सांसद ने कहा कि मेरे आने से जनपद से भय समाप्त हो गया है । मैं जिले के विकास में निरन्तर सक्रिय हूं । 
सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर कपाली बाबा , कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति के  संस्थापक डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु' , संत तुलसीदास स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ इंन्दु शेखर उपाध्याय व समाजसेवी हनुमान सिंह ने अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र व पुस्तकें देकर मनोविज्ञान क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह 'अमित' को मानस मनीषी , शिक्षा प्रसार के लिए राणा प्रताप पी.जी.कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर व साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' को शिक्षा गौरव , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिक्षक पवन कुमार सिंह व अंकित पाण्डेय को शिक्षागौरव सम्मान से सम्मानित किया ।
इसके अलावा समारोह की व्यवस्था में लगे स्वयंसेवक , पत्रकार व समाजसेवियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
 समारोह की अध्यक्षता कपाली बाबा और संचालन श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने किया । 
इस अवसर पर डॉ आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप', विवेकानन्द सिंह , अम्बरीष सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।