अमर रहे गणतंत्र हमारा,गोमती मित्रों ने दिया यह नारा

सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय संविधान की व्यापकता का स्मरण करते हुए माँ गोमती के तट पे अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,, रविवार का दिन होने के नाते साप्ताहिक श्रमदान भी किया गया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से धाम को गुंजायमान किया,,ततपश्चात सभी गोमती मित्र जनपद के प्रशासकीय कार्यक्रम का अवलोकन करने हेतु पुलिस लाइन परिसर पहुंचे,, सामाजिक सक्रियता एवं योगदान को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली द्वारा गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह को सम्मानित किया,,गोमती मित्र नितिन यादव ने अलग ही अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाने का प्रयास करते हुये एक वृद्ध विधवा महिला को वस्त्र,भोजन उपलब्ध कराते हुए भविष्य के लिए भी व्यवस्था की,सायंकाल गोमती के तट पर जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्य यजमान डॉ आर. ए.वर्मा एवं डॉ पल्लवी वर्मा के साथ मां गोमती की आरती उतारी एवं पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की,समस्त कार्यक्रमों में डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,रामेन्द्र सिंह,अजय प्रताप,दीपक मोदनवाल,बिपिन,सोनू, दाऊजी, अनुज,अजय आदि उपस्थित रहे।।