सुलतानपुर/ उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार भारत के ७० वे संविधान दिवस के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना वह मूल कर्तव्य के संबंध में जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद द्वारा जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं को शपथ ग्रहण कराई गई इसी क्रम में संदीप कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद एवं जनपद अमेठी की तहसील विधिक समितियों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संविधान के मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्य की जानकारी प्रदान करते हुए आज दिनांक 3 दिसंबर 2019 को दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों से संबंधित उप जिलाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक एवं तहसील विधिक सेवा समिति के तहसीलदार विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित रहे
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित