सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर में ब्लाकवार निकली खुली भर्तियां

सुलतानपुर/ जिला विकास अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा परिषद की ओर से एस0एस0सी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्य में आयोजित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिये 10 जनवरी को विकास खण्ड दूबेुपर में, 11 को कूरेभार में, 13 को धनपतगंज में, 14 को बल्दीराय में, 15 को कुड़वार में, 16 को जयसिंहपुर/मोतिगरपुर में, 17 को दोस्तपुर में, 18 को अखण्डनगर में, 20 को प्रतापपुर कमैचा में, 21 को लम्भुआ में, 22 को भदैयाॅ में तथा 23 जनवरी को कादीपुर/करौंदीकला में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विभाग का सभाकक्ष उपलब्ध कराने के साथ ही भर्ती में किसी प्रकार का अवैधानिक कार्य न हो पाये, के निर्देश दिये।