सोशल आडिट में ग्रामवासी अवश्य भाग लें - डीडीओ

सुलतानपुर। सोशल आडिट निदेशालय के द्वारा प्राप्त कैलेण्डर के अनुसार जनपद के चार विकास खण्डों भदैयाॅ, धनपतगंज, कुड़वार, जयसिंहपुर विकास खण्डों की 30 ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट का कार्य 28 दिसम्बर से 24 फरवरी तक सोशल आडिट की टीमों द्वारा ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) द्वारा किया जायेगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा।
इस निमित्त सभी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन के साथ जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा विकास भवन के सभागार में एक बैठक की गयी एवं सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि 28 दिसम्बर से 24 फरवरी तक होने वाली आडिट में ग्रामवासी अवश्य भाग लें, ताकि कार्य में की गयी कमियों के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही की जा सके।