सोनम चिश्ती के आग्रह पर डीएम ने किया अंत्येष्टि स्थल का मुआयना

सुलतानपुर। समाजसेवी सोनम चिश्ती की पैरवी पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ट्रांसजेंडर के नाम एलॉट अंत्येष्टि स्थल का मुआयना करने पहुंची। नगर के कृष्णा नगर स्थित कब्रिस्तान लंबे समय से उपेक्षा का शिकार था ।जिस पर सोनम चिश्ती ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मौके पर पहुंची जिलाधिकारी से कहा कि ट्रांसजेंडर को एलॉट कब्रिस्तान जीर्ण शीर्ण हालत में है ।वहां पर अभी तक भवन नहीं बना है ।इतना ही नहीं अंतिम क्रिया के लिए अन्य छोटे कमरे में आवश्यकता है ।जिस पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने देखा की कब्रिस्तान की माली हालत बेहद खस्ता थी ।वहां पर गंदगी पसरी थी।ढंग की बाउंडरी भी नही थी। जिस पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने शीघ्र ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। समाज सेविका सोनम चिस्ती ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। जिस पर उन्होंने समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वासन दिया था ।उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को वोट करने का अधिकार है तो सम्मान से जीने का भी अधिकार मिला हुआ है ।इसी क्रम में जिले का एकमात्र ट्रांसजेंडर के नाम अंत्येष्टि स्थल खराब हालत में था ।उन्होंने जिलाधिकारी इंदुमती का आभार व्यक्त किया है।