सरकौड़ा के पलिया गांव में होगा विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास

सुलतानपुर/ कुड़वार ब्लाक के सरकौड़ा ग्राम सभा के पलिया गांव में 27 दिसंबर को विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल द्वारा होना है जिसकी अध्यक्षता सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया जाएगा विद्युत विभाग से एमडी मध्यांचल विद्युत संजय गोयल भी मौजूद रहेंगे इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है कुड़वार ब्लाक के आज कई गांव में हार्डिंग लगवाए गए इस संबंध में कुड़वार ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि आस-पास के गांव में विद्युत की समस्या को देखते हुए भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के अथक प्रयास से विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास होने जा रहा है सरकौड़ा ग्राम के प्रधान ममता श्रीवास्तव ने पलिया गांव में जमीन उपलब्ध कराकर विद्युत उपकेंद्र स्थापना के लिए सहयोग दिया है/