सुलतानपुर।कुड़वार ब्लाक के सरकौड़ा गांव में जल्द ही नये पाॅवर हाऊस की स्थापना के साथ शहर स्थित पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के दिन बहुरेगे। इसके लिए काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र कई महीनों से प्रयासरत थे।श्री मिश्रा के इस सद्पहल से असरोगा, राजापुर व कुड़वार फीडर पर लोड कम हो जायेगा जिससे इन तीन फीडरो के सैकड़ों गांव के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जायेंगा।
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुड़वार ब्लाक के सरकौड़ा गांव में नये पाॅवर हाऊस बनाने की शासन द्वारा स्वीकृत प्रदान कर दी गयी है। आगामी 27 दिसम्बर 2019 को सांसद मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता , विद्युत राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यांचल विद्युत कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजय गोयल की उपस्थित में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा।
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने बताया कि सरकौड़ा गांव में 33/11 के.वी. विद्युत केन्द्र की स्थापना से कुड़वार व दूबेपुर ब्लाक के 50 गांवों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस विद्युत केन्द्र की स्थापना से असरोगा, राजापुर व कुड़वार फीडर पर लोड कम हो जायेगा जिससे इन तीन फीडरो के सैकड़ों गांव के विद्युत उपभोक्ताओं की लो वोल्टेज समस्या समाप्त हो जायेगी।
इसी क्रम में सुलतानपुर शहर स्थित एकमात्र पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के दिन भी जल्द बहुरेगे। काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र का पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण व कायाकल्प के लिए किया गया प्रयास जल्द ही धरातल पर उतरेगा।
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने बताया कि 28 दिसम्बर को सांसद मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता , युवा कल्याण खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं खेल निदेशक आर.पी. सिंह की उपस्थित में 5 करोड़ की लागत से होने वाली पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सरकौड़ा गांव में नये पाॅवर हाऊस की स्थापना से क्षेत्रवासियों को अनकट विद्युत सप्लाई मिलेगी और लो वोल्टेज की समस्या भी समाप्त हो जायेगी। वही पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण होने से जिले के खेल प्रेमियों को अच्छी सुविधायें मिलेगी।काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के प्रयास की जिले वासियों, प्रबुद्धजनों व खेल प्रेमियों ने सराहना की है।