*सम्पन्न हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

सुलतानपुर/कादीपुर मानव‌ संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संत तुलसीदास पी जी कॉलेज में "ग्रामीण विकास एवं समरुपता और गांधी चिन्तन" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ । महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद के राज्य समन्वयक डॉ अनिल कुमार दुबे के निर्देशन में चली राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के पचास से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
प्रतिभागियों ने समन्वयक के साथ कादीपुर तहसील क्षेत्र के नारायणपारा और भीमलपुर गांवों का शैक्षणिक उद्देश्य से भ्रमण किया ।  वहां ग्रामीण जन जीवन, रहन सहन एवं संस्कृति आदि का अवलोकन कर ग्रामीण स्तर पर संचालित केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का अभिलेख तैयार किया गया । जिसे संस्थान द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रेषित किया गया । 
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी , प्राचार्य डॉ जितेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यशाला संयोजक डॉ संतोष कुमार पाण्डेय व डॉ . समीर कुमार पाण्डेय द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। 
इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ,डॉ राजकुमार सिंह ,  डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी एवं संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।