समाज सेवी संस्था ने किया रक्तदान

सुलतानपुर/कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के द्वारा अयोध्या में शहीद कारसेवकों को श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की। संस्था के संरक्षक रज्जन सिंह ने कहा कि कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति अपने सनातन समाज के लिए सदैव अग्रसर रहती है,इसीलिए हमने शौर्य दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया । जिले का नाम परिवर्तन हमारी मुहिम की प्राथमिकता है साथ ही साथ हम धार्मिक कार्यक्रमों में सदैव अग्रसारित रहेंगे। कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के प्रवक्ता मनीष मिश्र सोनू ने कहा की संस्था विगत गत कई वर्षों से जनपद के पुरातन नाम बहाली के मुहिम की लडाई लड रही है। नाम परिवर्तन होने तक अनवरत जन जागरण संस्था चलाती रहेगी। संस्था हिन्दू जनजागरण के लिए प्रतिबद्ध है ।रक्तदान शिविर मे प्रणीत सिंह बौद्धिक, प्रशाँत श्रीवास्तव, रीतेश पांडेय, संजय सिंह, बिनीता सिंह, सन्तोष वरनवाल, अभिनव सिंह सहित 68 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 37 लोगों ने रक्तदान किया ।जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रीति प्रकाश,बेटी बचाओ बेटी पढाओ संयोजक रेनू सिंह ने रक्त दानियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संस्था के ,मनीष भरद्वाज, शत्रुध्न सिंह,अभिषेक शुक्ला, आकर्षित, पंकज त्रिपाठी, बिष्णु मिश्र, शनि मिश्रा सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।