रक्तदान कर शहीद खुदीराम बोस को सच्ची श्रद्धांजलि दी

सुलतानपुर/ अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्त के अभाव में जिंदगी -मौत से संघर्ष कर रहे लोगो की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से संस्था पदाधिकारीयो  प्रवक्ता निजाम खान ,सरदार नरेंद्र सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह,हाफिज मुजम्मिल,मुर्तुज़ा खान,शैलेश वर्मा,मक़सूद अंसारी,अरविंद यादव,अनिल कोरी,अब्दुल कलाम शिक्षक,फिरोज खान शिक्षक,सुनील तिवारी,साहब दयाल कोरी, सिराज ,रवि यादव,शिक्षक विश्वास सोनी ने रक्तदान कर  शहीद खुदीराम बोस को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह कि आज देश का युवा जहाँ स्वकेन्द्रित होता जा रहा है और हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहा है ऐसे में मात्र अठ्ठारह वर्ष की आयु में देश की आज़ादी का सपना देखकर फांसी जे फंदे को चूमने वाले अमर शहीद खुदीराम बोस के जीवन से हम युवाओ प्रेरणा लेनी चाहिये।तभी देश की तरक्की सम्भव है।श्री सिंह ने कहा कि आज युवाओं की सोच और मानसिकता बदलने की आवश्यकता है जिससे हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ होने वाली जैसी जग्घण्य घटनाओं पर रोक लग सके।और इसके लिए हमे अपने परिवार के बच्चो को घर पर अच्छे संस्कार देकर व महिलाओं प्रति अच्छी सोच जाग्रित करने की आवश्यकता है।संस्था प्रवक्ता निज़ाम खान ने कहा कि आज़ाद समाज सेवा समिति देश की आज़ादी में प्राणों को न्योक्षावर करने वाले वीर शहीदो की जयंती व पुण्यतिथि पर रक्तदान जैसे कार्य कर लोगो का जीवन बचाने के उद्देश्य से रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिससे समाज को एक अच्छी दिशा और सोच मिल सके।इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ बी बी सिंह ,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमित सिंह ,सपा नेता मेराज अहमद खान,संस्था महामंत्री सराफत खान,गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू, शमशाद अहमद ,रवींद्र बहादुर सिंह,आदि मौजूद रहे।