सुलतानपुर/सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रातः 10:00 बजे से जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया आयोजित की गई इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6325 बादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया गया जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा दो बाद तथा प्रशांत मिश्र चेयरमैन मोटर एक्सीडेंट क्लेम पिटिशन द्वारा 24 वा द मोटर दुर्घटना से संबंधित निस्तारित किया गया जिसमे पीड़ित परिवारों को एक करोड़ 14 लाख 47 हजार रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान कराई गई इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायालयों द्वारा कुल 122 बाद न्यायालयों में लंबित वादों तथा अपर जिला न्यायाधीश द्वारा कुल 960 फ्री लिटिगेशन के वादों को निस्तारित कराया गया जिसमें 20 वाद बैवाहीक तथा 940 बाद ऋण से संबंधित है निस्तारित करा कर चार करोड़ 9879749 रुपए वसूल किया गया तथा 635 फौजदारी वादों में फौजदारी न्यायालय द्वारा कुल 102410 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल किया गया इसके अतिरिक्त संदीप कुमार सिविल जज द्वारा उत्तराधिकार बादो को निस्तारित किया गया जिसमें एक करोड़ 68 लाख 40 हजार 413 रुपए का उत्तराधि कार प्रमाण पत्र जारी किया या गया उपरोक्त के अतिरिक्त इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर्षण का बिंदु परिवार न्यायालय द्वारा 30 जोड़ों को एक साथ रहने हेतु जिसने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आनंद प्रकाश उदय भान सिंह प्रीति श्रीवास्तव व मनोज कुमार सिंह परिवार न्यायालय की विशेष भूमिका रही इस लोक अदालत में जिलाधिकारी के अधीन कार्यरत अधिकारियों द्वारा कुल 4094 बाद तथा जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी अमेठी द्वारा कुल 494 भाग निस्तारित कराया गया
राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 6,325 वाद