सुलतानपुर / पुलिस अभिरक्षा में युवक की हुई मौत का मामला। कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का प्रकरण। एसडीएम सदर रामजीलाल व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला द्वारा सरकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाएं दिलाने के आश्वासन पर परिजनों ने मृतक महेंद्र की लाश को दफन किया।
उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला वुधवार को दूबे का पुरवा मभंडरा गांव पहुंचे आर्थिक लाभ लिए बगैर लाश का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े मृतक के पिता मंहगू से बातचीत किया।उप जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं सहित अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तो परिजन अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए। प्रशासन से बातचीत कराने में निषाद पार्टी की प्रदेश सचिव केशकुमारी सहित गांव के संभ्रांत लोगों ने सहयोग किया।
पूर्व विधायक अनूप सण्डा ने मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल, राजस्व निरीक्षक केशरी प्रसाद मिश्र, क्षेत्रीय लेखपाल सहित कल्लूराम ने परिजनों को आवासीय भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया। अंतिम संस्कार करने तक धम्मौर यस ओ शिवाकांत तिवारी,बल्दीराय यस ओ आकाश सिंह पंवार, कुड़वार के उपनिरीक्षक अजय कुमार,शष्त्राजीत,विमल कपूर आदि मौजूद रहे।
प्रशासन के आश्वासन पर परिवार जन राजी हुए अंतिम संस्कार के लिए