सुलतानपुर / जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय के संयोजन से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना पंजीकरण कैंप सीएससी के माध्यम से कुड़वार बाज़ार मे आयोजित किया गया जिसमें 21 व्यापारियों का पंजीकरण हुआ श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि इस समय पेंशन सप्ताह चल रहा जो 6 दिसम्बर तक चलेगा इसके लिए जनपद के विभिन्न स्थानों व बाज़ारो मे कैंप का आयोजन किया जायेगा जिन व्यापारियों ने अभी तक पंजीकरण नही कराया वो पंजीकरण करा सकते है उन्होंने व्यापारियों को योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पी यम यस वाई यम योजना में 18 से 40 वर्ष के लघु व्यापारी, असंगठित क्षेत्र के कामगार लोग शामिल होकर आयु के अनुसार मासिक किश्त 60 वर्ष तक जमाकर 3000 रूपए मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं। शिविर में श्रम विभाग से श्री चंद यादव वरिष्ठ सहायक व व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित बाजार की कई व्यापारी दयारामअग्रहरि, आशीष अग्रहरी, ओमप्रकाश मोदनवाल, विजय मोदनवाल, सागर जयसवाल, दीपचंद अग्रहरि, पवन अग्रहरि आदि बाजार के गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना कैंप आयोजित हुआ कुड़वार कस्बे में