सुलतानपुर / डाकखाना स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में से एक जनपद में संघ की मंशा के विपरीत अनुशासन हीन आचरण करते हुए ARP चयन की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 73 शिक्षको पर कार्यवाही का प्रस्ताव रखा गया। संयुक्त कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की *सभी 73 शिक्षको में से जिनके पास संघ की सदस्यता है उनकी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से शून्य/विलोपित करते हुए पदाधिकारियों को उनके पद से मुक्त किया जाता है साथ ही उन सभी ए आर पी परीक्षा में सम्मिलित 73 शिक्षको को बिना संयुक्त कार्यसमिति के अनुमति के भविष्य में सदस्यता न प्रदान की जाये*
जिलाध्यक्ष ने ब्लाक के कार्यकारणी को निर्देशित किया है कि ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्री अपने अपने ब्लाक के पदाधिकारियों और शिक्षकों की सूची जो ए आर पी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं बनाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव का जनपदीय कार्यसमिति से चार दिवस के अंदर अनुमोदन करा लें। जिससे उनके निष्कासन की कार्यवाही से प्रदेश की कार्यकारणी को अवगत कराया जा सके।जिला मंत्री डॉ एच बी सिंह ने समिति को अवगत कराया की जनपद में सातवें पे कमिशन के अंतर का 50 प्रतिशत अवशिष्ट का भुगतान अभी तक शिक्षकों को नहीं किया जा सका है, एनपीएस की कटौती में सरकार का कंट्रीब्यूशन शिक्षकों के खाते में नहीं जा रहा है ,समिति ने लेखा अधिकारी महोदय से मिलकर उक्त समस्या के शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन के अगले चरण में 21 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूरे जनपद में शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में तालाबंदी हेतु प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री को टीम बनाकर ब्लॉक के प्रत्येक शिक्षक से मिलकर आंदोलन के विषय में पुनः अवगत कराते हुए 21 जनवरी को होने वाली तालाबंदी हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया साथ ही तहसील प्रभारी नियुक्त करते हुए तीसरे दिन समीक्षा करते हुए जनपद को तैयारी से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। बैठक के प्रारंभ में 2 वर्ष से लंबित चयन वेतनमान संघ के संघर्ष के फलस्वरूप अध्यापकों के साथ नवंबर माह के वेतन के साथ उनके वेतन के भुगतान हेतु दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र,जयसिंह पुर अध्यक्ष जे पी वर्मा,भदैयाँ अध्यक्ष अंजनी शर्मा आदि उपस्थित ब्लॉक पदाधिकारियों ने कार्यसमिति को धन्यवाद दिया। जिला प्रवक्ता निजाम खान ने शिक्षकों का आवाहन किया की शिक्षक सम्मान हेतु शिक्षकों को आगे आना होगा बिना संघर्ष की हमारी और छात्र हितों की रक्षा नहीं की जा सकती है। बैठक विजय नारायण मिश्र, डॉक्टर रितेश सिंह ,हेमंत यादव, संतोष आर्य ,चंदन सिंह , त्रिभुवन पांडे ,मैथिली मिश्रा, विनोद पांडे ,सुभाष तिवारी, राजकुमार यादव, दिवाकर तिवारी ,जैगम अली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त कार्यसमिति की बैठक संपन्न