ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत 50000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

सुलतानपुर / पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत थाना चांदा पुलिस टीम को पीली नदी पुल पर वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुरस्कार घोषित वांछित कुख्यात अपराधी राम सिंह यादव इस समय सोनावा स्थित पेट्रोल पंप के बगल स्थित एक गुमटी के पास में नाजायज असलहा व कारतूस के साथ बैठकर किसी घटना/ लूटपाट करने की फिराक में है । यदि शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक उपस्थित सभी पुलिस बल को मकसद मुखबिरी बताकर मौके के लिए प्रस्थान किए रास्ते में गवाहान फराहाम करने का प्रयास किए किंतु उसके आतंक से कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं हुआ, पास पहुंचने पर गुमटी के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर अचानक पेट्रोल पंप के पीछे की तरफ भागने लगा जिसे दौड़ा कर करीब 60-70 मीटर दूरी पर घेरकर पकड़ लिया गया । पकडे गए अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम राम सिंह यादव पुत्र गयाराम यादव नि0 सोनावा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर बताया । जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 1अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त मु0अ0सं0- 232/19 धारा- 147/148/149/302/307/120बी /504/506/34 भा0द0वि0, 7 सीएल एक्ट व एससी0/एसटी0 एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में 50000 रु0 का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी है 


01. मु0अ0सं0 646/03 धारा 294 भा0द0वि0 थाना चांदा सुलतानपुर
02. मु0अ0सं0 228/05 धारा 384 भा0द0वि0 थाना चांदा सुलतानपुर
03. मु0अ0सं0 797/06 धारा 3 गुण्डा एक्ट थाना चांदा सुलतानपुर
04. मु0अ0सं0 74/07 धारा 323/504/506/452 भा0द0वि0 थाना चांदा सुलतानपुर
05. मु0अ0सं0 143/08 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
06. मु0अ0सं0 293/08 धारा 307 भा0द0वि0 थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
07. मु0अ0सं0 315/06 धारा 392 भा0द0वि0 थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
08. मु0अ0सं0 294/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
09 मु0अ0सं0 327/06 धारा 392/411/467/468/471/120बी भा0द0वि0 थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 111/06 धारा 392 भा0द0वि0 थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर
11. मु0अ0सं0 162/08 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर
12 मु0अ0सं0 626/07 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
13. मु0अ0सं0 630/11 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
14. मु0अ0सं0 466/14 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
15. मु0अ0सं0 466/14 धारा  395 भा0द0वि0 थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
16. मु0अ0सं0 529/14 धारा 302/34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
17. मु0अ0सं0 459/11 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 
18. मु0अ0सं0 14/18 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
19. मु0अ0सं0 329/16 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
20. मु0अ0सं0 311/17 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
21. मु0अ0सं0- 232/19 धारा- 147/148/149/302/307/120बी /504/506/34 भा0द0वि0, 7 सीएल एक्ट व एससी0/एसटी0 एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर


 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


1.  SHO प्रवीण कुमार यादव थाना चांदा सुल्तानपुर
2.  उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना चांदा सुल्तानपुर
3.  उ0नि0 रंजीत कुमार पाठक थाना चांदा सुल्तानपुर
4.  कॉ0 कमलेश कुमार थाना चांदा सुल्तानपुर
5.  कॉ0 राजू पाल थाना चांदा सुल्तानपुर
6.  कां0 रोहित यादव थाना चांदा सुल्तानपुर