सुलतानपुर/ दबंगों द्वारा जबरन धान की खड़ी फसल को काटा,मना करना पर जान से मारने के लिए दी धमकी,पीड़ित फौजी ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से की शिकायत कर,न्याय की लगाई गुहार । मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के रैंचा गांव का है,गांव निवासी सूबेदार राम चन्द्र शुक्ल पुत्र राम सरदार शुक्ल ने गाटा संख्या 1185 आदि को अयोध्या प्रसाद पुत्र आसाराम पांडे निवासी नरेश पांडे निवासी रैंचा से दिनांक 8 नवंबर 2017 को बैनामा करा कर कब्जा दखल प्राप्त कर लिया है,रिटायर्ड फौजी रामचंद्र शुक्ला बैनामा ली हुई खेत को तब से जोतता बोता आ रहा है ,कुछ जालसाज की मिलीभगत से फौजी के बैनामे का पंजीयन उस समय नहीं हो सका ,जिसका वाद अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के यहां गतिमान है,जालसाजों के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया है,धीरेंद्र कुमार पुत्र रामफेर, बिंदु त्रिपाठी पत्नी धीरेंद्र व परमेश्वरी आदि लोगों ने मिलकर रामचंद्र द्वारा बोई गई धान की फसल को जबरन बल पूर्वक काटकर उठा ले गए और शिकायत करने पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं,वही बल्दीराय पुलिस ने उल्टे ही फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, पीड़ित फौजी रामचंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है फौजी