निराश्रित विधवाओं को वितरित किया गया कम्बल

मोतिगरपुर ( सुलतानपुर) । ' मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है । जरुरतमंद लोगों की सहायता करना वास्तविक मानव धर्म है 
यह बातें रणवीर राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र यादव ने कहीं । वे उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवा पहाड़पुर में कृषि वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश सिंह द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे । 
विशिष्ट अतिथि आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'असहायों की सहायता करके हम समाज को समरस बनाने में मददगार होते हैं ।' 
आयोजक कृषि वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने अपने गांव व क्षेत्र के निर्बल लोगों की सर्वविध सहायता करने का संकल्प लिया । समारोह की अध्यक्षता शिव प्रसाद सिंह तथा संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया । 
समारोह में पचपन निराश्रित विधवाओं को कम्बल वितरित किया गया । 
यहां अध्यापक कृष्णा प्रसाद यादव , सुरेन्द्र कुमार यादव , एम.डी.मिश्र , विजय कुमार श्रीवास्तव ,जय प्रकाश सिंह,प्रदीप कुमार सिंह ,  सुरेन्द्र कुमार वर्मा , छेदीलाल गुप्त व सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।