नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में तोड़ फोड़ व आगजनी, पथराव करना गलत है

सुलतानपुर /देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही हिंसा पर  चिंता व्यक्त करते हुए मानव अधिकार कंजर्वेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध की आड़ में सरकारी सम्पत्तियों को तोड़ फोड़ कर आगजनी करना, पथराव करना बहुत ही दुखद एवं निन्दनीय घटना है । 


नागरिकता संशोधन कानून मानवतावादी है जो कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के सताये हुए मासूम निरीह अल्पसंख्यकों को सहारा एवं आश्रय प्रदान करता है। इस कानून से किसी भी समुदाय को डरने की जरूरत नहीं है।राजनीति कारणों से इस कानून को लेकर एक समुदाय में भ्रम फैलाया जा रहा है ।


इस अवसर पर शांति एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील की गयी ।