सुलतानपुर/ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यछ और जनपद प्रभारी हाजी वसीम हैदर का जौनपुर से लखनऊ जाते हुए फूल मालाओं से जिलाध्यक्ष अधिवक्ता बेलाल अहमद के नेतृत्व में स्वागत किया गया
हाजी वसीम हैदर साहब ने संघटन के विस्तार पर चर्चा किया और संघटन को ग्राम पंचायत स्तर पर गठित करने को जिलाध्यक्ष बेलाल अहमद को निर्देशित किया
और केन्द्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संसोधन बिल 2019 को भारतीय इतिहास का काला दिन कहा और बताया राष्ट्रीय लोकदल इस बिल का विरोध करेगी और गाँव गाँव बिल की प्रतियां बांटकर खामियों को बताएगी और इस बिल से हिन्दू मुस्लिम में दूरिया बढाने कार्य होगा
नदीम खान, सिराज अहमद रंजीत यादव'विजय सिंह जावेद खान आदि मौके पर उपस्थित रहे
लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत किया अधिवक्ता बेलाल अहमद ने