सुलतानपुर / जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से कृषक बन्धुओं को शासन द्वारा अनेक सुविधायें दी जा रह है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक को अपना खाता नियमित रखने पर तीन लाख की ऋण सीमा तक मात्र चार प्रतिशत ब्याज दर देय है। इसके साथ ही पचास हजार रूपये का दुर्घटना बीमा, ऋण वितरण होते ही हो जाता है, जिसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता। किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही एटीएम कार्ड भी जारी हो जाता है। जिसके एक्टीवेट होते ही एक लाख का दुर्घटना बीमा स्वतः ही हो जाता है। जिलाधिकारी ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि वह अपने नजदीकी बैंक में खसरा एवं खतौनी सहित जाकर किसान क्रेडिट कार्ड को बनवायें तथा शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठायें।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें- जिलाधिकारी