सुलतानपुर । बढ़ती ठंड और गलन से आम जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए किराना व्यापार मंडल द्वारा शहर के प्रमुख क्षेत्र नमक मंडी, पान मंडी, किराना मंडी, पारकिंस गंज आदि जगहों पर अलाव जलवाया गया जिससे जनमानस एवं व्यापारियों को बहुत राहत मिली उक्त कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष रामसागर कसौधन महामंत्री सारथी कसौधन व किराना व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी अखिल राजा पुरिया, विवेक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, द्वारका कसौधन आदि का सहयोग रहा ।
किराना व्यापार मंडल ने कई जगहों पर जलवाये अलाव