कांशीराम कालोनी में व्याप्त गंदगी को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन दिया

सुलतानपुर /शहरी गरीब आवासीय काशीराम कालोनी अहमट व काशीराम कालोनी rto के सामने वाली कालोनी में व्याप्त गंदगी व रास्ते मे बह रहे मल को साफ कराए जाने के संबंध में शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा ज्ञापन सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में दिया गया।


जिसमे अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इन मोहल्लों में गरीब व असहाय लोग रहते हैं इनको भी स्वच्छ वातावरण में रहने का पूरा हक है।वहां की गंदगी को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा है और सिर्फ कागजों पर चल रहा है या फिर चुनिंदा स्थानों तक ही सीमित है।


जिसमें मुख्य रूप से रणजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,मोहसिन सलीम उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,जाकिर हसन शहर उपाध्यक्ष,मोहर्रम अली उर्फ मद्दन पूर्व सभासद,मोहम्मद ऐश पूर्व सचिव युवा कांग्रेस,अज़ीम किदवई जिला महासचिव युवा कांग्रेस,हामिद राइनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता,एकराम खान कांग्रेस नेता,सिराज सिद्दीकी,शकिन अली सहित किरण सिंह,बिंदु,बेबी नाज,सुनीता कसौधन,राम सागर,पूजा,फूलचंद,अंकुर,नजमा खान,मुजीब उल्ला,ममता कुमारी,मिथिलेश श्रीवास्तव,अमरावती देवी,अब्दुल कय्यूम,सकीना बानो, रमेश मोदनवाल,ताज मोहम्मद,जफर अब्बास,मोहम्मद इस्तियाक,रानी बेगम,रंजना,हसीन,मोहम्मद नसीम,नूरजहां,पप्पू आदि काशीराम कालोनी वासी मौजूद रहे