गोमती मित्र फिर पहुंचे श्मशान किया श्रमदान

सुलतानपुर /गोमती मित्रों ने एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बार पुनः श्मशान स्थल पर स्वच्छता श्रमदान जागरूकता कार्यक्रम चला करके समाज को एक बहुत बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि गोमती मित्रों का मकसद स्पष्ट है कि जिस प्रकार सीता कुंड घाट को धाम बनाने में सफलता प्राप्त की,उसी तरह से शमसान स्थल को भी सही मायनों में वैकुण्ठ धाम का स्वरूप प्रदान किया जा सके,इमारतों की मरम्मत कराकर रंग-रोगन के साथ ही लगातार श्रमदान करके वे अपने इसी प्रयास को सार्थक कर रहे हैं,,गोमती मित्र नगर वासियों से भी अपील कर रहे हैं की शमसान स्थल पर श्रमदान कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल का सहयोग करें,श्रमदान में राजेश पाठक,संत कुमार, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य,शिव शंकर पांडेय,अजय वर्मा ,रूद्र,आदित्य,राम कुमार,सोनू,अनुज,संतोष आदि उपस्थिति रहे।।