सुलतानपुर /गोमती मित्र मंडल सीता कुंड धाम के साथ-साथ सामाजिक स्थानों पर भी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाता रहता है और त्रैमासिक श्रमदान तो गोमती मित्रों का नियम है कि वह उसे श्मशान स्थल पर ही आयोजित करते हैं, १५ वां त्रैमासिक श्रमदान ८ दिसंबर दिन रविवार प्रातः ६:३० बजे से श्मशान स्थल पर शुरू हुआ और ३ घंटे की अथक मेहनत के साथ जब समाप्त हुआ तो पूरे श्मशान स्थल की स्थिति ही बदली हुई प्रतीत हो रही थी, गोमती मित्रों को तो गर्व था ही अगल-बगल के उपस्थित लोगों ने भी गोमती मित्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की नगरवासियों से भी आवाहन किया था लेकिन केवल कायस्थ समाज के
प्रतिनिधि के तौर पर जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे,बाकी लोगों का सानिध्य गोमती मित्रों को प्राप्त नहीं हो पाया,श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमे युवा मंडल की विशेष सहभागिता रही, उपस्थित विशेष लोगों में रामेंद्र प्रताप सिंह राणा,अजय वर्मा,अजीत,सोनू ,दाऊजी, रूद्र ,सनी, दीपक ,प्रखर ,संतोष ,विशाल, महेश ,आदि रहे।।