सुलतानपुर-यूपी के अंदर नौकरशाही फिलवक्त कारनामों के चलते चर्चा में रही है। अमेठी के पूर्व डीएम प्रशांत कुमार उसकी बानगी भर है। स्थानीय एमपी और केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद सरकार ने उन्हें पद से पैदल किया था। ऐसे में अगर कोई जनप्रतिनिधि अगर एसडीएम रैंक के अधिकारी के तारीफ के पुल बांध दे तो फिर चर्चा तो बनती हैं। बल्दीराय तहसील की एसडीएम प्रिया सिंह ऐसी ही एसडीएम हैं जिनके काम की तारीफ खुद सांसद मेनका गांधी ने मंच से किया। रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी ने इसौली विधानसभा के केवटली गांव में 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले वृहद गौशाला का शिलान्यास किया। इस गौशाला में लगभग 500 जानवरों के देखभाल की व्यवस्था होगी। इस दौरान पूरे विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन व गौ पूजन किया गया।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि एसडीएम प्रिया सिंह बैठी हैं, रोज सुबह 9:30 बजे ये अपने दफ्तर में बैठती हैं बल्दीराय में। अगर यहां किसी को भी कोई दिक्कत हो तो तो आप उनके यहां चले जाएं। लोगों की आदत हो गई है वो एसडीएम के पास नही जाते हैं और फिर उनकी शिकायत करते हैं के वो कोई काम नही करते हैं। हमने देखा है हमारे सारे एसडीएम मेहनत करते हैं और हमारे सारे एसडीएम में सबसे ज़्यादा मेहनत प्रिया सिंह करती हैं। इसलिए इसका फायदा उठाकर अपनी शिकायते वहां तक ले जाएं। ज़्यादातर आपकी शिकायतें होती हैं जमीन की। किसी ने आपकी ज़मीन छीन लिया किसी ने आपका घर छीन लिया, किसी ने विवादित कर दिया, कोई बनाने नही दे रहा है। आप सीधा एसडीएम के पास जाएं।