सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि दृढ इच्छाशक्ती विकास के द्वार खोलती है। यह उद्गार जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम विकास खण्ड क्षेत्र कादीपुर को विवेक तिवारी एमडी द्वारा गोद लेकर आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करते हेतु पहले चरण में किये गये कार्यों के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ती को अपने अन्तः करण में जागृत करें, तद्नुसार अपने उज्वल भविष्य के विषय में योजना बनायें। सफलता उनके कदम चूमेगी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी ईमानदारी के साथ बच्चों के प्रति दायित्व निर्वहन किये जाने की सलाह दी। शासन/प्रशासन व अन्य माध्यमों से प्राप्त संसाधनों को सुव्यवस्थित रखने की हिदायत भी दी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण एवं आंगवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा कक्ष - 1 व 2 का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष काशी प्रान्त भाजपा राम चन्द्र मिश्र, सत्या माइक्रो कैपिटल लि0 के एमडी विवेक तिवारी, राधेश्याम तिवारी, रत्नेश तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया।
दृढ़ इच्छाशक्ती विकास के द्वार खोलती हैंं: जिलाधिकारी