दी एलायन्स संस्था लखनऊ' ने कंबल वितरित किया

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में "दी एलायंस संस्था लखनऊ" संस्था के डारेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव ने  कंबल वितरित किया किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बल्दीराय नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में लोगों को कंबल वितरित करना एक पुण्य का कार्य है। संस्था द्ववारा गरीब,असहाय व निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया। नायब तहसीलदार ने संस्था के कार्यो की सराहना की।संस्था द्वारा 350 कम्बल वितरित किया गया।इस मौके पर डाक्टर नफ़ीस अहमद,शिवम श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय,गौरव मिश्रा,अशोक कुमार,सहित कई लोग मौजूद रहे।