चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

सुलतानपुर/ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार र के निर्देशन में अपराधो के अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ  के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय हमराही अपराधो के अनावरण व अराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चोरी करने वाली टोली शंकरपुर जाने वाले खडन्जा मार्ग पर आम के पेड पास कही चोरी करने की योजना बना रहे है । इस सूचना पर मुखबिर के बताये हुए स्थान से थोडी दूर पहले वाहन को खडा करके छिपते छिपाते शंकरपुर जाने वाले खडन्जा मार्ग पर आम के पेड पास पहुचें तभी पुलिस टीम द्वारा छिपकर बैठे लोगो आपस में किसी गांव में बडी चोरी की घटना को अन्जाम देने की बात कर रहे थे । पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेर कर पकड लिया गया । पकडे गये अभियुक्तो से नाम पता पूछने पर बताय कि 1- सन्जू खरवार  पुत्र ब्रह्राचारी खरवार निवासी आकोढी गोला थाना अकोढी गोला जनपद रोहतास विहार 2- मुरारी खरवार पुत्र स्व0 बांमे खरवार निवासी विक्रम ( पटेल नगर) थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास बिहार  3- अरबिन्द खरवार पुत्र अशोक खरवार निवासी ग्राम कुल्हडीया थाना काराकाट गोडरी जनपद रोहतास विहार 4- बभना खरवार पुत्र स्व0 पशुपति खरवार निवासी आकोढी गोला थाना अकोढी गोला जनपद रोहतास विहार बताया ।   तलाशी लेने पर आलानकब व एक जोडा सफेद धातु पायल बरामद हुई आकोढी गोला थाना अकोढी गोला जनपद रोहतास विहार तलाशी लेने पर अभियुक्तो के कब्जे से 4 आलानकब , 1मोबाइल , 1 पायल सफेद धातु , 2 जोडी पैर की बिछियां सफेद धातु व 2200 रु0 बरामद हुआ । अभियुक्तो से कडाई से पूछता की गयी तो बताया कि हम लोग एक साथ रहते है तथा चोरी करके अपना खर्च चलाते है तथा बताया कि दिनांक 20.11.2019 को ग्राम सराय अचल एक मकान , दिनांक-04.12.2019 को ग्राम रामपुर मझिलेगांव एक मकान व दिनांक-19.10.2019 को चांदा कस्बा में एक किराने की दुकान में रात्रि को चोरी की थी । हम लोगो ने मिलकर इन चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया था।  


नाम पता अभियुक्त
1- सन्जू खरवार  पुत्र ब्रह्राचारी खरवार निवासी आकोढी गोला थाना अकोढी गोला जनपद रोहतास, विहार 
2- मुरारी खरवार पुत्र स्व0 बांमे खरवार निवासी विक्रम ( पटेल नगर) थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास, बिहार  
3- अरबिन्द खरवार पुत्र अशोक खरवार निवासी ग्राम कुल्हडीया थाना काराकाट गोडरी जनपद रोहतास, विहार 
4- बभना खरवार पुत्र स्व0 पशुपति खरवार निवासी आकोढी गोला थाना अकोढी गोला जनपद रोहतास, विहार