छात्र नेता और समाजसेवियों ने क्षेत्र में जलवा अलाव

सुलतानपुर/कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मनियारपुर में छात्र नेता व समाजसेवी नेअलाव जलवाकर राहगीरों को ठंड से बचाने हेतु सराहनीय कार्य किया जिससे लोगों को ठंड से बचाया जा सके जनपद मे पारा लुढकने के कारण गलन व शीत लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ठंड को देखते हुऐ क्षेत्र के छात्र नेता व समाजसेवी फज़ल रिज़वी फैज़ ने मनियारपुर गांव मे अलाव जलवाकर ये संदेश दिया कि क्ष्रेत्र के सभी समाजसेवी लोग अलाव जलवाकर गरीब लोगों को और राहगीरों को ठंड से बचाकर उन्हें राहत दें राहगीरो ने अलाव के पास आकर अपने आप को ठंड से बचाया इस सराहनीय कार्य में मो० हुसैन, आमिर, नदीम,  गुलफाम आदि लोग सम्मिलित थे।