अभियोजन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर  जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में अभियोजन सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें मा0 न्यायालयों में संचालित प्रकरणों पर प्रभावी ढंग से पैरवी किये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना शासन की प्राथमिकता में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने प्रकरणों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही आपसी समन्वय पर भी जोर दिया। 
     बैठक अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, सीओ सिटी सतीश, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे