सुलतानपुर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत अन्र्तविभागीय संवेदीकरण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस जनहित के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार मजरों तक किया जाये, ताकि इसका लाभ प्रत्येक जरूरत मंद को प्राप्त हो सके और खून की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को घर-घर भेजकर जन जागरूकता लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा कार्यक्रम, पंचायत, स्वास्थ्य आदि विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत बच्चों को विटमिन ए की खुराक दिलाये जाने सम्बन्धी चर्चा की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत छः माह से पाॅच वर्ष तक के बच्चों को आयरन का सिरप एएनएम द्वारा दिया जायेगा। इसी के साथ ही पाॅच वर्ष से दस वर्ष एवं दस वर्ष से उन्नीस वर्ष तक बच्चों को स्कूल में आयरन की टैबलेट दी जायेगी। गर्भवती, धात्री एवं प्रजनन महिलाओं को भी आयरन की गोली दी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे
एनीमिया मुक्त भारत अभियान सम्बन्धी बैठक सम्पन्न