सुलतानपुर / मामला कुड़वार थानें के चंदौर के गांव खाझापुर का है।जहां पवन कुमार निषाद S/O बंशीलाल निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष की है।जो आज के लगभग चौदह वर्ष पहले गुम हो गया था।थानाध्यक्ष अशोक कुमार से इस बात को लेकर पूंछा तो उन्होंने बताया कि लगभग 14वर्ष पहले एक गुम हुए बच्चे को ढूंढ निकालने में सफलता प्राप्त हुई है। ताजा मामला कुड़वार थानें के चंदौर के गांव खाझापुर का है। जहां पवन कुमार निषाद S/Oश्री बंशीलाल निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष की है।जो आज के लगभग चौदह वर्ष पहले गुम हो गया था। पवन कुमार निषाद भटकते भटकते कैचिया बोझवायला में घमोडवाली गौशाला जनपद श्री गंगानगर राजस्थान पहुंच गया। वहां पवन कुमार निषाद एक गौशाला में काम करने लगा और वहीं पर रहने लगा।
क़िस्मत कैसे यूंटर्न लेती है। वहां पर एक दिन थाना हिमकत अवली थानें से घूमडवाली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विकास चौधरी से पवन कुमार निषाद की मुलाकात हो गई। सिपाही द्वारा पूछे जाने पर पवन कुमार ने अपने गांव का नाम, अपने पिता का नाम व अपने भाई व अपनी बहन का नाम पूछें जानें पर बताया।जिस पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही विकास चौधरी ने तत्काल सुलतानपुर कुड़वार थानाध्यक्ष अशोक कुमार से संपर्क कर सारी बातें बताई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार बंशीलाल निषाद के घर उनके14वर्ष पहले गुम हुए पवन कुमार निषाद को मिलने वाली सूचना लेकर पहुंचे। प्रथम दृष्टया परिवार वालों ने ऐसी बात को ही मानने से ही इंकार कर दिया।उन लोगों का कहना था कि पवन कुमार निषाद की मौत नदी में डूबनें से हो चुकी है। लेकिन थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार ने अपनी मोबाइल पर पवन कुमार की फोटो दिखाई तब जाकर कुछ कुछ परिवार वालों को यकीन होना शुरू होने लगा।परिजनों के द्वारा बताया गया कि पवन कुमार निषाद की दिमागी हालत उस समय थोडा ठीक कम थी जिस समय वह गायब हुआ।जिस पर बंशीलाल निषाद अपने पड़ोसी कमलेश तिवारी s/oकृष्ण प्यारे तिवारी के साथ दिए गए उक्त पते पर राजस्थान पहुंचे और अपने बेटे पवन कुमार निषाद को देखते ही पहचान लिया।थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोग वापस अपने घर चंदौर गांव के खाझापुर आ गये हैं।जैसे ही ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों को इस बात की जानकारी हुई बंशीलाल निषाद के घर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है।लोग थानाध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते थक नहीं रहें हैं।
14 वर्ष पूर्व गायब हुए युवक को उसके परिवार से मिलाया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने