स्वाट टीम व पुलिस की सयुक्त टीम के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश


सुल्तानपुर -पुलिस अधीक्षक *हिमांशु कुमार* के आदेश पर अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में तहत रात्रि गश्त में निकली स्वाट टीम व पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, *बीते 31 अक्टूबर को अखण्डनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर रोड पर गोली मार लूट की घटना को शातिर अपराधियो ने दिया था अंजाम* इस सनसनीखेज वारदात से इलाके भर में फैला था दहशत का माहौल,दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा राहगीर मनीराम यादव को गोली मार कर 5 बदमाशो ने की थी लूट,इलाज के दौरान लखनऊ में राहगीर मनीराम यादव की हुई थी मौत,आज लूट के बाद हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* ने बताया *शुभम सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह,शिवम सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी बांधगाँव थाना  सरपतहा जिला जौनपुर व बिशवनरायन पाठक उर्फ मोनू उर्फ बजरंगी पुत्र मंगला प्रसाद निवासी पठकौली भगासा थाना सरपतहा जिला जौनपुर* को संसार पट्टी मोड़ ग्राम अलाउद्दीनपुर के पास से किया गया है गिरफ्तार, *दो अवैध तमंचा 315 बोर,तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 खोखा कारतूस 315 सहित मोटरसाइकिल* भी पकड़े गए अपराधियो से पुलिस ने किया है बरामद,जबकि अभी 2 अपराधी चल रहे है फरार,पुलिस सरगर्मी से फरार अपराधियो की कर रही है तलाश, अपराध पर पैनी नजर व अपराधियो पर मजबूत शिकंजा रखने वाले स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह के कुशल टीम नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी,गिरफ्तारी में *बेचू सिंह यादव थानाध्यक्ष अखण्डनगर, प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक स्वाट टीम अनूप सिंह,परमात्मा सिंह, आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस टीम,आरक्षी समरजीत सरोज,हेमन्त यादव,सुशील शुक्ला,तेजभान, विकाश सिंह स्वाट टीम,आरक्षी सुशील यादव,राहुल यादव थाना अखण्डनगर* ने निभाई मुख्यभूमिका।