सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में हुआ माँक ड्रिल

सुलतानपुर/ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउन्ड में  परेड के दौरान परेड की सलामी लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन मेे समस्त क्षेत्राधिकारीओं थाना प्रभारियों कर्मचारीगणो को अगामी त्यौहार एवं अयोध्या प्रकरण में सम्भावित फैसले के परिप्रेक्ष्य में दंगा नियन्त्रण उपकरणो के बारे में जानकारी देते हुये अग्निशमन उपकरण, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन,पम्प एक्शन गन, आंसू गैस,चिली बम,चिली स्प्रे एवं अन्य दंगा नियंत्रण उपकरणो को चलाने का अभ्यास कराया  तथा बलवा ड्रिल कराकर दंगे से निपटने के तरीके बताये गये। प्राथमिक चिकित्सा किट  के प्रयोग के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये