सुलतानपुर / आगामी पर्वों एवं अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले के दृष्टिगत जनपद की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा किसी भी संवेदनशील गतिविधि की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने हेतु जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सी0 इन्दुमती द्वारा जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0- 05362-220441 है। जिलाधिकारी ने शासकीय सेवकों, जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों, स्वयं सेवियों, धर्म गुरूओं, गणमान्य नागरिकों आदि से जनपद की शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी संवेदनशील/अराजक तत्व का संदेह होने पर तत्काल उसकी सूचना दिये गये कन्ट्रोल रूम पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 नवम्बर को
सुलतानपुर 08 नवम्बर/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 नवम्बर को पूर्वान्ह 10ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक ने दी।
15 दिसम्बर तक अवकाशों पर प्रतिबन्ध
सुलतानपुर 08 नवम्बर/ शासन द्वारा आगामी पर्वों एवं अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले के दृष्टिगत शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय सेवकों के अवकाशों पर 15 दिसम्बर तक प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने शासकीय सेवकों को आदेश का अक्षरशः पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणवश यदि किसी कार्मिका को मुख्यालय छोड़ना आवश्यक हो, तो वह उनसे अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़े अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।