सुलतानपुर कादीपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनजर आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर का औचक निरीक्षण किया मिली खामियों को अबिलम्ब दुरुस्त करने का निर्देश दिया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि शासन हर ब्यक्ति के स्वास्थ्य एंव चिकित्सा के प्रति बेहद गम्भीर है।जनपद का यह एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहा पर नवजात शिशुओं के लिये न्यू बार्न स्टबलाइजेशन यूनिट तथा ब्लड स्टोरेज की पूरी ब्यवस्था है।आज यहा निरीक्षण मे दोनो ब्यवस्थाओ मे कुछ खामियां मिली है जिसे अबिलम्ब सही कर रिपोर्ट भेजने के लिये सीएचसी अधीक्षक डा. एके सिंह को निर्देशित किया है।नियमित एंव संविदा पर कार्य करने वाले चार दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी यहा चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को प्रदान कर रहे है।इन्हे भी समय से अपनी सेवाएं देने के लिए कहा गया है।जो अधिकारी कर्मचारी समय से नही उपस्थित रहेगा उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी करने मे संकोच नही किया जायेगा।
हास्पिटल परिसर मे अवैध रुप से रह रहे लोगो के विषय पर पूछने पर कहा कि हमे आज ही आपसभी से पत चला है इसके लिये भी अबिलम्ब कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. एके सिंह, बीपीएम आनन्द मोहन सिंह, डा. प्रीती मिश्र, लैब टेक्नीशियन अरविन्द उपाध्याय, वरिष्ठ लिपिक आर एन तिवारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सीएमओ ने किया कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण