सीएमएस दलाल को देखकर हुए बेकाबू

सुलतानपुर/ यू तो जिला अस्पताल में लापरवाहियो व बाहर की दवाओं से लेकर अल्ट्रासाउंड के साथ साथ मरीजों के तीमारदारों को प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती करवाने को दलालों की मोटिबेशन की पावर का मामला चर्चाओं में आम बात है लेकिन जिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर बी बी सिंह के  इन दलालों  के प्रति सख्त रवैये की एक खबर ने हड़कम्प मचा दिया है,जानकारी मुताबिक इमरजेंसी में दलालों के जमावड़े की खबर जब सीएमएस को लगी तो इनको सबक सिखाने का वीणा खुद उठाये सीएमएस ने अचानक जिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा कक्ष का निरीक्षण किया,तब इस भर्ष्टाचार में लिप्त एक युवक हाथ लगा, अपनी बेबाक छवि के लिए मशहूर डॉ बीबी सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में तीमारदारों से हो रही इस अवैध वसूली पर अपना आपा खोते हुए उस दलाली के एक मोहरे पर अपना सारा गुस्सा उतारा,सूत्रों की माने तो इनकी सेटिंग गेटिंग है इतनी मजबूत,तीमारदारों को बाहर के अल्ट्रासाउंड से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाने का लेते है पूरा जिम्मा,मजे की बात तो ये है कि अस्पताल कर्मी शायद तीमारदारों के प्रति न रखते हो इतनी सहानभूति जितनी ये तथाकथित लोग कमीशन के चक्कर मे रखते है सहानभूति,सुबह से लेकर शाम तक लगा रहता है इनका वही जमावड़ा,अगर सीएमएस दे इन पर ध्यान तो खत्म हो सकती है बड़े पैमाने दलाली।