सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हरे पेड़ों को काटे जाने से बचाने हेतु सांसद से अपील की डी पी गुप्ता ने

 


सुलतानपुर । हरे पेड़ों को काटे जाने से बचाने हेतु आवाज़ उठाते हुए मानव अधिकार कंजर्वेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी को ईमेल भेज कर हरियाली को बचाने हेतु उचित कदम उठाने की मांग किया।


सांसद मेनका गांधी को भेजे अपने ईमेल में मानवाधिकार कंजर्वेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि नगर में बस स्टेशन पर सड़क का चौड़ीकरण होने वाला है जिसमें चर्चा है कि बस स्टेशन के आस पास पटरियों पर लगे हरे वृक्ष भी काटे जाने की संभावना है जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचेगा।


पिछले दस सालों के अथक प्रयास से बावजूद बस स्टेशन के आस-पास  बहुत कम पेड़ विकसित हो पायें हैं यदि इनको भी काट दिया गया तो वातावरण में प्रदूषण बढ़ जायेगा। बस स्टेशन पर हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं जिनसे क्षेत्र में कार्बन डाइ ऑक्साइड का स्तर बढ़ कर वातावरण को प्रदूषित करता है ऐसे में वहां लगे हरे पेड़ों से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती।