सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 30 नवम्बर तक डेंगू रोग तथा अन्य ंसंचारी रोगों की रोकथाम, बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने तथा इस हेतु विभिन्न विभागों को उत्तरदायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप अधिक हुआ हो, उन स्थानों पर विशेष रूप से सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि वह नगर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि नालियों में पानी का ठहराव न होने पाये। कीटनाशक दवाई का छिड़काव एवं फागिंग भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा, पंचायत, कार्यक्रम, सूचना, कृषि, ग्राम विकास, वन, सिंचाई आदि विभागीय अधिकारियों को जन जागरूकता लाते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
''जानकारी ही बचाव है'' इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों मच्छर के काटने से डेंगू सहित विभिन्न प्रकार के मच्छर जनित रोगों के पनपने का खतरा होता है। उन्होंने बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये घर पर तथा घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, कूलर, ए0सी0, पूराने टायर, गमले, नाली आदि में पानी का ठहराव न होने दें, क्योंकि पानी के ठहराव एवं कूड़ा-कचरा आदि में लार्वा पनपता है। फुल अस्तिन के शर्ट व पैंट सहित मोजों को पहने तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डाॅ0 उर्मिला चैधरी, डी0सी0पी0एम0 अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकरी आदि उपस्थित रहे।
साफ-सफाई एवं जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दें-सीडीओ