सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव कटघरा चिरानी पट्टी में एक नवम्बर को हुई ह्रदय विदारक दुर्घटना में मिस्त्री सहित पांच लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी।कल शाम सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत सिंह की अगुवाई में जिला मंत्री राजेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अमित सिंह, आनन्द जायसवाल, अंशु सिंह, सुरेश उपाध्याय,जे.बी. सिंह, काली प्रसाद, यश कुमार आदि कटघरा चिरानी पट्टी पहुंच कर चार पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होने परिजनों को बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने मुझे भेजा है।वो भी जल्दी ही आप लोगों से मुलाकात करेंगी।
आपको बतादे गांव के रामतीर्थ निषाद ने लगभग 18 महीने पहले एक सीवर टैंक बनाया था। जो कतिपय कारणों से शौचालय से कनेक्ट नही हुआ था। सीवर टैंक को शौचालय की पाइप लाइन से जोड़ने की कवायद मे जब अम्बेडकर जिले से आये राज मिस्त्री रामकिसन निषाद 10 फिट गहरे व लंबे चौड़े सीवर टैंक में सीढ़ी लगाकर उतर रहे थे और अभी तीन स्टेप ही उतरे थे की रहस्यमई जहरीली गैस की चपेट में आकर मूर्छित होकर टैंक में गिर पड़े।
गांव के चश्मदीदों रामतीर्थ निषाद आदि ने सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह को बताया कि जब मिस्त्री को बचाने के लिए वहा काम कर रहे लेबर अशोक निषाद सीढ़ी से टैंक में जाने लगे वो भी अभी सीढ़ी का तीन स्टेप ही उतरा था कि वो भी रहस्यई जहरीली गैस के चपेट में आकर मूर्छित होकर टैंक में नीचे गिर पड़ा।
चश्मदीदों ने बताया कि जब दो लोग टैंक में गिर पड़े तो उन दोनों को टैंक से बाहर निकालने के लिए मकान मालिक रामतीर्थ के लड़के राजेश निषाद एवं गांव के रवीन्द्र निषाद और मो० शरीफ ने एक दूसरे को बचाने की कोशिश में सीढ़ी के तीन स्टेप पहुंचते ही रहस्यमई जहरीली गैस की चपेट में आकर काल का शिकार बन गये। गांव का ही विनोद जो लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी से नीचे उतर रहा था सौभाग्यशीली निकला जिसे गांव के ही विक्रमाजीत ने उसे सीढ़ियों से बाहर खींच लिया। जहरीली जहर के असर से उसको उल्टी हुई अब स्वस्थ है।
गांव के चश्मदीदों ने आगे बताया कि यह जहरीली गैस इतनी खतरनाक थी कि जो भी टैंक में लगी सीढ़ी के तीन स्टेप तक गया वो 30 सेकेंड में मूर्छित होकर काल के गाल में समा गया ।गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि जहरीली गैस एक निश्चित ऊंचाई पर स्थिर थी।और जो भी उसके रेंज में आया एक शब्द बोले विना मौत के मुःह में समा गया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि गांव के राम तीर्थ निषाद सहित ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह से सीवर टैंक जो चालू नही था से निकली रहस्मयी जहरीली गैस का "टेक्निकल कमेटी" बनाकर जांच कराये जाने की मांग की है।आपको बता दें रहस्यमई जहरीली गैस की जद में आकर मौत के मुँह में समा गये सभी लोग अपने अपने घरों के एकलौते कमाने वाले सदस्य थे।
मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह जब पीड़ित परिवारों के घर सांत्वना देने पहुंचे तो देखा अशोक निषाद, रवीन्द्र निषाद एवं मो0 शरीफ अपने- अपने घरों के एकलौते कमाने वाले सदस्य थे।और सभी के घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहां तक कि यह परिवार झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत ने सभी को सरकारी आवास, किसान बीमा आदि के लिए मदद करने का आश्वासन दिया। यही नहीं प्रतिनिधि ने सांसद जिला विकास समिति के सदस्य राजेश सिंह को उन परिवारों के मदद के लिए जिम्मेदारी सौपी।और इसी मामले को लेकर प्रतिनिधि रणजीत सिंह जिलाधिकारी इन्दुमती से जल्द ही मुलाकात करने वाले है।श्री रणजीत अनप्रयोग सीवर टैंक से निकली जहरीली गैस की तकनीकी कमेटी बनाकर जांच कराये जाने, पीड़ित परिवारों जिनके पास मकान नही है उन्हें तत्काल आवास मुहैया कराने, किसान बीमा आदि के संबंध मे वार्ता करेंगे ।