रेज़ोस्टेप के माध्यम से मिलेगा विद्यार्थियों को 40 लाख तक के पुरस्कार

सुलतानपुर/ सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में मेधावियों के लिए प्रतियोगी रेज़ोस्टेप परीक्षा के तृतीय संस्करण का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा के द्वितीय चरण में विभिन्न विद्यालयों के 639 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 
परीक्षा पर्वेक्षक हर्षवर्धन गोचर ने बताया कि रेज़ोनेन्स जेईई मेन एवं प्री-मेडिकल डिवीजन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में यह परीक्षा पूरे भारत में 112 परीक्षा केन्द्रों पर हुई, जिसमें कुल 37179 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। रेज़ोनेन्स स्काॅलरषिप टेलेंट एवं एनकरेज़मेन्ट प्रोग्राम (रेज़ोस्टेप) कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं (गणित/बायोलाॅजी) से 12वीं (गणित/बायोलाॅजी) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। यह परीक्षा कुल दो चरणों में आयोजित की गई, प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया था। परीक्षा का प्रथम चरण आॅनलाईन एवं आॅफलाईन दोनो माध्यम से कराया गया। प्रथम चरण में 22 राज्यों के 834 विद्यालयों में अध्ययन 123599 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। गत वर्ष के मुकाबले 33017 विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई। प्रथम चरण में कुल 37179 विद्यार्थी द्वितीय चरण के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए। द्वितीय चरण की परीक्षा में कक्षा 8, 9 व 10 वीं के विद्यार्थियों से सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं तार्किक क्षमता पर प्रष्न पूछे गए। कक्षा 11वीं व 12 वीं के गणित एवं बायोलाॅजी संकाय के विद्यार्थियों से फिजिक्स, केमेस्ट्री, तार्किक क्षमता व क्रमषः गणित एवं बायोलाॅजी पर कुल 75 वस्तुनिष्ठ प्रष्न पूछे गए। इस परीक्षा की समय सीमा दो घंटे रखी गई। रेज़ोस्टेप में दिए जाने वाले पुरस्कारों का कुल मूल्य 40 लाख है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में से सफल विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर पर 1 से 50 रैंक अर्जित करने पर नकद पुरस्कार, वरीयता 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए एड्यूटूर पुरस्कार है। कक्षा 10, 11 वीं व 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रेज़ोनेन्स के जेईई मैन, प्री-मेडिकल, पैरा-स्कूलिंग एवं दूरस्थ षिक्षा पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाली छात्राओं के लिए अतिरिक्त नकद पुरस्कार का प्रावधान हैै एवं प्रतियोगी परीक्षा में वरीयता सूची में आने पर 'रेज़ोनेन्स पर्फोरमेन्स-लिंक्ड रिवार्ड प्रोग्राम (आर-पीआरपी) से सम्मानित किया जाएगा। रेज़ोस्टेप में दिए जाने वाले पुरस्कारों में
तृतीय संस्करण में विद्यार्थियों के लिए 40 लाख रूपये की पुरस्कार राषि होगी। रेज़ोस्टेप में प्रत्येक कक्षा में दिये जाने वाले पुरस्कारों में नकद पुरस्कार आॅल इण्डिया रैंक-1ः 25000, रैंक-2ः 20000, रैंक-3ः 15000, रैंक-4-10ः 10000, रैंक-11 से 25ः 7000 एवं रैंक 26 से 50ः रूपया 2000 है। रेज़ोनेन्स के कोटा एवं अन्य केन्द्रों पर सभी पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति प्रदान होगी। विद्यार्थियों द्वारा प्रतिस्पद्र्धात्मक परिक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने पर 'रेज़ोनेन्स पर्फोरमेन्स-लिंक्ड रिवार्ड प्रोग्राम' (आर-पीआरपी) से भी सम्मानित किया जाएगा।  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाली छात्राओं के लिए विषेष अतिरिक्त नकद पुरस्कार रैंक-1ः 5100, रैंक-2ः 3100 व रैंक-3ः 2100 है।
    इस कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में एक अवसर दिलाना। आमतौर पर ग्रामीण एवं जिला स्तर पर विद्यार्थियों को ज्यादा जागरूकता नहीं होती एवं उनकी क्षमता के आंकलन के अवसर सीमित होते है। गत संस्करणों की तुलना में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या परीक्षा की सार्थकता को प्रमाणित करती है। रेज़ोस्टेप के प्रति विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं षिक्षकों का रूझान अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा। 
रेज़ोस्टेप के द्वितीय चरण का परिणाम 5 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा एवं सभी सफल विद्यार्थियों को 12 जनवरी को कोटा आयोजित होने वाले पारितोषिक समारोह 'जाॅय' में पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय में आयोजित परीक्षा में प्रधानाचार्य राम सिंह, उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, परीक्षा प्रमुख राकेष सिंह, महेन्द्र तिवारी, सुरेष बरनवाल, मनदीप सिंह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।